नावानगर. बासुदेवा थाना केे कुकुरभुका गांव में ठनका के चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक मिर्जा राम का 14 वर्षीय पुत्र मोहित राम बताया जा रहा है.जानकारी के अनुसार मृतक किशोर अपने घर के आगे खेल रहा था. खेलने के दौरान एकाएक ठनका गिरा. जिसके चपेट में आ जाने से किशोर मूर्छित हो कर गिर गया. आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से परिजनों द्वारा किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इसकी पुष्टि करते बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि ठनका की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया.वही किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मौत की खबर सुन भटौली पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया गया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

