डुमरांव
. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित शिक्षकों और डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने हिंदी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी और उर्दू विषयों पर आधारित शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया. मेले का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय, डायट प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, वरीय व्याख्याता डॉ. नवनीत कुमार सिंह, डॉ संगीता कुमारी, डॉ. सत्या मीनाक्षी, संभाग प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह और अन्य व्याख्याताओं द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया. अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन टीएलएम का उपयोग कक्षा शिक्षण में अवश्य किया जाना चाहिए ताकि जिले की शैक्षिक प्रगति हो. डायट प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने कहा कि ये टीएलएम बुनियादी संख्या ज्ञान और साक्षरता को बढ़ावा देने में सहायक होंगे. वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेले की थीम ”एक शिक्षक, श्रेष्ठ टीएलएम” थी. इस आयोजन में हिंदी विषय के 9, गणित के 15, पर्यावरण अध्ययन के 12, अंग्रेजी के 5, उर्दू के 2 तथा डायट से 29 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. निर्णायकों ने शिक्षकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय टीएलएम मेले के लिए किया.हिंदी विषय में शीतल सिवाच और दुर्गमांगे, गणित में अजय कुमार और मनीषा कुमारी, पर्यावरण अध्ययन में आर.सी. मुस्कान और शिवानी, उर्दू में नेहा प्रवीण और मो. मुमताज अली, तथा अंग्रेजी में वर्तिका तिवारी और शालिनी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अब ये सभी शिक्षक राज्य स्तर पर बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मनोरंजन कुमार, अजीत कुमार, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. सत्या मीनाक्षी और नवीन कुमार शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भूपेंद्र सिंह यादव ने दिया. इस आयोजन में दिनेश सिंह, अनिल कुमार, विनोद पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

