10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

थाना क्षेत्र के संगरॉव बाजार के पास से देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजपुर

. थाना क्षेत्र के संगरॉव बाजार के पास से देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के करैला के लुगरा सुगरा डेरा गांव निवासी अजीत चौहान के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह शराब तस्कर विगत कई महीनों से खुलेआम शराब की तस्करी कर रहा था. गुरुवार के दिन यह उत्तर प्रदेश से बाइक पर पेटी में बंद कर शराब की खेप लेकर जैसे ही यह संगरॉव गांव के समीप पहुंचा. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ लिया. दिन के उजाले में शराब तस्कर के पकड़े जाने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. तस्कर के बाइक पर रखे पेटी को खोलकर जब जांच किया तो इसमें देशी ब्लू लाइम शराब था.जिसे कागजी कार्रवाई कर जब्त कर थाने लाया गया. तस्करी के मामले में शराब तस्कर अजीत उर्फ मंगरु चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस धंधे के उपयोग में लायी गयी पैशन प्रो बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचकर तत्काल इसे गिरफ्तार कर लिया.इससे गहन पूछताछ की जा रही है.इस धंधे में जो लोग भी शामिल होंगे.उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel