राजपुर. प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय खीरी परिसर में गुरुवार को शिक्षा समिति का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव की प्रक्रिया संकुल समन्वयक पंकज कुमार,संचालक जितेंद्र कुमार ज्वाला व प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्र की देखरेख में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई गयी. चुनाव में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. चयनित सदस्यों में फूल कुमारी,शबाना बेगम,मजीबुन नेशा,कुमारी पिंकी पासवान,सलमा खातून को सर्वसम्मति से शिक्षा समिति का सदस्य चुना गया.जिसमें सदस्यों ने शबाना बेगम को सचिव चुना. उनकी नियुक्ति पर सभी निर्वाचित सदस्यों सहित उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की जिन्हें पूर्ण समर्थन दिया. सभा में उपस्थित लोगों ने आशा जताई कि नवगठित समिति विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, छात्र हित और समग्र विकास हेतु सक्रिय रूप से कार्य करेगी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सौलत महमूद खां, जमशेद आलम, जावेद खां, नसीम अहमद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

