6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले की विरासत से स्कूली बच्चों को कराया गया अवगत

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जिला के विरासत स्थलों का परिभ्रमण किया तथा अपनी विरासत को जाना

बक्सर

. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जिला के विरासत स्थलों का परिभ्रमण किया तथा अपनी विरासत को जाना. जिला पदाधिकारी, बक्सर के निदेशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को बक्सर जिला के विरासत स्थलों यथा-सीताराम उपाध्याय संग्रहालय, बक्सर, नवरत्नगढ़, नया भोजपुर एवं चौसा युद्ध स्थल के परिभ्रमण के लिए संबिधित विद्यालयों के प्रधान को निदेशित किया गया था.

विरासत परिभ्रमण कार्यक्रम के संयोजक एवं सीताराम उपाध्याय संग्रहालय के प्रभारी डा शिव कुमार मिश्र ने बताया कि जिला के विरासत स्थलों के विषय में बच्चों को जानकारी देने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अनेक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था. नवरत्न गढ,नया भोजपुर की विरासत के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए अभिजीत कुमार (मध्य विद्यालय खिरौली, डुमरांव), ग्रिजेश कुमार (मध्य विद्यालय, दुरासन सिमरी) तथा श्वेतांश कुमार (मध्य विद्यालय,नया भोजपुर ) व चौसा युद्धस्थल के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के शिक्षक राजीव कुमार, हेमदास चौधरी तथा सत्य प्रकाश राय को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीताराम उपाध्याय संग्रहालय, बक्सर की कला वस्तुओं व बक्सर जिला की विरासत के विषय में बच्चों को संग्रहालय प्रभारी द्वारा जानकारी प्रदान की गई. बिहार राज्य अभिलेखागार के पूर्व अभिलेख पदाधिकारी डाॅ जवाहर लाल वर्मा ने भी बच्चों को अपने विरासत के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की. संग्रहालय के खुलने के साथ ही स्कूली बच्चों का संग्रहालय परिभ्रमण के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. बक्सर के अनेक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को संग्रहालय परिभ्रमण हेतु लाया गया. जिनमें एम पी हाई स्कूल,विश्वामित्र प्राथमिक मध्य विद्यालय, चरित्र वन, जवाहर मध्य विद्यालय, आदर्श शिशु मध्य विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, बक्सर हाई स्कूल,एस एस गर्ल्स हाई स्कूल,प्लस टू नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, प्लस टू इंदिरा हाई स्कूल,बिहार सेंट्रल स्कूल,एल बी टी कालेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सारिमपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, रामरेखा घाट, आदर्श मध्य विद्यालय,नया बाजार, उत्क्रमित हाई स्कूल, कृतपुरा आदि के बच्चे प्रमुख रहे. इसी तरह जिला के दूसरे विरासत स्थल चौसा गढ़ के परिभ्रमण हेतु आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के बच्चों अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों ने अपने विरासत को जाना. नया भोजपुर स्थित विरासत स्थल राजा भोज का किला जिसे नवरत्न गढ भी कहा जाता हैपरिभ्रमण हेतु स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया. इस अवसर पर अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शिव चंद्र पासवान, सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, वंदना कुमारी, श्रेया कुमारी, कुलकांत कुमार, प्रेमपाल जी,अंशू कुमारी, काजल कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, जैनेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ममता सिंह, सुनीता पांडेय, पूजा कुमारी,रवि कुमार, दुर्गेश बहादुर सिंह , नया भोजपुर के शिक्षक सुभाष कुमार, रितेश चौधरी, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विरासत को जाना. इस कार्यक्रम में अनिकेत कुमार, मोहम्मद आशिक,रामरुप ठाकुर,अभिशेष चौबे सहित संग्रहालय कर्मियों द्वारा बच्चों को सहयोग किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel