बक्सर.
शहर के सत्यदेवगंज मुख्य नाला जाम है. कई जगहों पर नालों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. सब्जी दुकानदार तो नालों पर अपनी दुकानों को सजा रखा है. सत्यदेव गंज रोड के सब्जी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन भी बना है. पर वे शिफ्ट नहीं हो सके. जबकि प्रशासन ने इन्हें शिफ्ट कराने की पूरी कोशिश की. जिस कारण सब्जी दुकानदार नालों को गंदगी से पाट दिए हैं. लिहाजा पानी निकलना मुश्किल हो गया है. जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नाला की साफ-सफाई नहीं किए जाने से आस-पास के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.नालों पर सजा लीं दुकानें
सत्यदेव गंज रोड स्थित सब्जी मंडी को भी अब तक वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं कराया जा सका. यहां पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. तत्काल तो कुछ दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में अपनी दुकानों को शिफ्ट कर दिया पर अगले ही दिन फिर से सड़क पर ही दुकानें लगाने लगें. हाल यह है कि कई आलू और प्याज दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अपनी दुकानों को सजा लिये हैं. ऐसे में नप को नालों की सफाई में भी परेशानी होती है. वहीं पिछले दिनों पुलिस चौकी से पीपी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत कई दुकानदारों से फाइन वसूला गया. कुछ को चेतावनी दी गयी. दुकानदारों ने अतिक्रमण किये गये क्षेत्र से अपनी दुकानों को समेट लिया पर अब जब पुन: सब कुछ शांत हो गया तो एक बार फिर दुकानदार फुटपाथ को कब्जा कर लिये हैं. वहीं इओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सत्यदेव गंज में जाम नाला की सफाई कराने का निर्देश सफाई कराने वाली एनजीओ को दिया गया है. साफ-सफाई में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है