31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खाली जगहों पर पाैधाराेपण कर दूसरों को सीख दे रहे संजय

हरियाली ही खुशहाली है और वन ही जीवन है.इन स्लोगन को 48 वर्षीय एक युवक ने बखूबी समझ लिया है.

केसठ

. हरियाली ही खुशहाली है और वन ही जीवन है.इन स्लोगन को 48 वर्षीय एक युवक ने बखूबी समझ लिया है. तभी तो वे हरियाली से खुद को खुशहाली और वन से लोगों को जीवन देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. प्रखंड के केसठ गांव के निवासी किसान संजय उपाध्याय ने अब तक पांच सौ से अधिक पौधे सड़क किनारे, नहर किनारे व अन्य सार्वजनिक जगहों के अलावे कई निजी जगहों पर लगा चुके है.

अपने निजी जमीन पर लगभग एक बीघे में सैकडों पौधरोपण किये है. इसमें आम,नींबु,अमरूद, आंवला समेत अन्य कीमती पेड़ सागवान, शीशम, महोगनी आदि शामिल है. उनका कहना है कि पेड़ों को काटने से प्रकृति में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यदि समय रहते हम सभी सतर्क नहीं हुए तो इसका परिणाम आने वाले दिनों में बुरा हो सकता है. संजय ने खेती के साथ – साथ खाली पड़ी जमीन को चारों से घेराबंदी कर सब्जी की खेती से शुरूआत की. इसके साथ ही दूसरे के जीवन देने के साथ-साथ पौधारोपण करने लगे. तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा और पौधारोपण लगातार कर रहे हैं. उन्होंने आमलोगों से भी खाली जमीन पर एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने को संदेश देते हैं. इस प्रकार अपने बागवानी में सैकड़ों फलदार पेड़ लगा चुके हैं. बागीचे में ओल भी लगाया गया है. उनका कहना है कि आने वाले पांच से दस साल में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उनके जीवन की गाड़ी किसानी और बागवानी पर ही चल रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर नहर व सड़क किनारे पीपल, बरगद, नीम समेत अन्य कई प्रकार के पौधों को लगाया है. उन्होंने बताया कि लगभग पांच सौ से अधिक पौधे लगाने की योजना है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य : उमेशडुमरांव . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति बचाओ अभियान के तहत जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार ने हर घर, तुलसी घर-घर तुलसी कार्यक्रम के तहत तुलसी का पौधा वितरण किया, इस दौरान छठिया पोखरा माधुरी चिकित्सा केंद्र के समीप छायादार पौधा, गुलमोहर तथा छठिया पोखरा के किनारे फलदार पौधा तथा आम का पौधारोपण किया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी से तरु मित्र उमेश गुप्ता ने आग्रह करते हुए कहा कि हर वर्ष तापमान में काफी वृद्धि हो रही है इस वार्मिंग ग्लोबल को देखते हुए हम सबों को धरा को बचाना अति आवश्यक है धारा ही हम लोगों का जीवन है अगर हरियाली है तो ही हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे, अन्यथा हम सभी का जीवन अत्यंत खतरे में पड़ जाएगा, लोग सुरक्षित नहीं रह पाएंगे, इसलिए पर्यावरण संरक्षण हेतु जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत अपने गांव मोहल्ले टोले में एक पौधा अवश्य लगायें और हरियाली लायें जीवन बचाएं, मौके पर पर्यावरणयोद्धा कमलेश कुमार, सद्दाम अंसारी, आशीष गौतम, रक्षा सिंह, चुनचुन गुप्ता, संजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel