9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सांई बाबा का मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव

सांई श्रद्धा संस्थान बक्सर के तत्वाधान में साई बाबा मंदिर, सतीघाट बक्सर का वार्षिक पूजनोत्सव व जलाभिषेक भव्य तथा विधि-व्यवधान से संपन्न हुआ

बक्सर. सांई श्रद्धा संस्थान बक्सर के तत्वाधान में साई बाबा मंदिर, सतीघाट बक्सर का वार्षिक पूजनोत्सव व जलाभिषेक भव्य तथा विधि-व्यवधान से संपन्न हुआ. तदुपरांत शहर में साई बाबा की पालकी का भ्रमण हुआ. जिसमें हजारो संख्या मे स्त्री पुरुष साई भक्त भाग लिए. मौके पर उपस्थित सांई भक्त अधिवक्ता सुरेश संगम ने बताया कि यह परंपरा वर्षो से बक्सर में चली आ रही है. साई भक्त की संख्या बक्सर शहर में काफी है और लोग आपस में मिलजुल करके समय-समय पर सांई बाबा का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं. वहीं मंदिर समिति के सचिव परशुराम यादव ने बताया यह पालकी लगभग लगभग गुरूवार को निकली जाती रही है. आज वार्षिकोत्सव है इसलिए शहर भ्रमण के लिए हम लोग निकले हैं. वहीं कोषाध्यक्ष व मंदिर के संचालक चंदन गुप्ता ने बताया कि आज उक्त मौके पर सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा प्रतिष्ठान विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान वार्षिकोत्सव के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने जाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. वहीं सोमवार को रात्रि में भवन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी से पहुंचे कलाकारों ने सांई बाबा के भजन गाकर श्रद्धालुओं व श्रोताओं को भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर साई भक्तों में अनेक स्त्री पुरुष जिसमें गीता देवी, मीरा देवी, आशीष गुप्ता, रिकी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अजय जी, सुदर्शन जी, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, तथा अन्य युवा वर्ग सम्मिलित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel