राजपुर. राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से पांच साल बाद फिर से जदयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने 80368 मत पाकर 9155 मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम को पराजित कर दिया. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम को कुल 71213 मत प्राप्त हुआ है. पिछली बार 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में संतोष कुमार निराला चुनाव हार गये थे. इससे पूर्व 2010 से 2020 तक इस सीट से जीत हासिल कर संतोष निराला ने मंत्री का दर्जा हासिल किये थे. इस बार पुनः उन्होंने जीत दर्ज कर जनता का विश्वास हासिल किया है. शुक्रवार की सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद पोस्टल बैलेट से भी महज कुछ ही वोटों का अंतराल था. ऐसे में लगातार 10 राउंड तक महागठबंधन एवं एनडीए के दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. लेकिन जैसे ही विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी से राजपुर प्रखंड की ओर गिनती की शुरुआत हुई संतोष कुमार निराला, विश्वनाथ राम से तीन हजार वोटों से आगे निकल गये. इसके बाद यह अंत तक बढ़त बनाये रखा. महिलाओं ने नीतीश कुमार पर किया विश्वास : इस चुनाव में महिलाओं ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए जमकर मतदान किया. इस बार राजपुर में कुल 210468 मतदाताओं ने अपना मत डाला था. राजपुर के लिए कुल 62.67 प्रतिशत हुए मतदान में 63.41% अर्थात 101542 महिलाओं ने मत डाला था. जिसमें 108926 पुरुषों ने मत डाला था. महागठबंधन प्रत्याशी कांग्रेंस विधायक सह प्रत्याशी विश्वानाथ राम को यादव मुस्लिम का ही वोट मिला. पिछड़ा व अतिपिछड़ा मत जदयू के साथ रहा. वही बड़ी जातियों का वोट भी एनडीए के पक्ष में रहा. राजपुर से पिछले कई चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बसपा को मात्र 20 हजार 449 वोट से तो जनसुराज से धनंजय कुमार को मात्र 12 हजार 406 वोट मिला. जीत का श्रेय राजपुर की पुरी जनता का है. उनका मैं कर्जदार हूं. राजपुर में सबका का समर्थन मिला है. एनडीए के सभी साथियों का मेहनत है. राजपुर में विकास की गति तेज की जायेगी. संतोष कुमार निराला, जदयू प्रत्याशी लाेकतंत्र में जीत-हार होती रहती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जनता ने जिसको आर्शिवाद दिया. उसे मैं स्वीकार करता हूं. विश्वनाथ राम, कांग्रेस प्रत्याशी राजपुर विधानसभा के कुल प्रत्याशी 13 संतोष कुमार निराला जदयू 80368 विश्वनाथ राम कांग्रेस 71213 धनंजय कुमार जनसुराज 12406 लालजी राम बसपा 24449 अमर पासवान 1717 अनिल कुमार राम 4548 बालेश्वर राम 1017 भीमराम 971 शिव कुमार राम 6746 शिवजी कुमार 1608 सुभाष राम 2514 सूरज प्रकाश राम 2753 रामलाल राम 1386 नोटा 2769
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

