बक्सर
. लड़की से शादी करवाने का झांसा देकर अन्य प्रदेशों के लड़का वालों से ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में राजस्थान के अनिल कुमार द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गुड़िया मिश्र व उसके पति प्रमोद दुबे समेत अन्य को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के बाद पुलिस इस रैकेट के भंडाफोड़ में जुट गई है. पीड़िता द्वारा कहा गया है कि आरोपितों द्वारा उसके विवाह कराने की मध्यस्थता की गई और एक लड़की को दिखाया गया. लड़की को उसने पसंद कर लिया. इसके बाद सबकुछ तय होने पर उसने दो लाख रुपये चुकता किया. यही नहीं लड़की व उसके परिजनों के लिए कपड़े वगैरह की खरीदारी भी करवाई की गई. लेकिन विवाह की रस्म पूरी होने से कुछ घंटे पहले ही लड़की के साथ आरोपी धीरे से फरार हो गए. इधर विवाह को लेकर लड़की के आने का इंतजार होता रहा. काफी देर बाद भी लड़की व मध्यस्थ नहीं पहुंचे तो फोन से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनके मोबाइल का स्वीच ऑफ हो गया था. इसकी पुष्टि करत हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

