बक्सर
. 15 सूत्री मांगों को लेकर रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दी. धरना की अध्यक्षता अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह व संचालन वैद्य एस के पाण्डेय और पंकज पटेल ने संयुक्त रूप से की. धरना को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह और अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह कौर और लोक कल्याणकारी मंच के राम आसरे यादव का समर्थन मिला. धरना में रेलयात्री कल्याण समिति के कोईलवर कुल्हड़िया से लेकर चौसा तक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र ओझा, संध्या कुमारी,बबन राजभर, मुक्तेश्वर पाण्डेय मुन्ना चौबे, रणविजय ओझा अधिवक्ता, सर्वजीत कुशवाहा, मुन्ना यादव, रामबाबू कुशवाहा, शंभू चौरसिया,रासबिहारी सिंह, रामजी प्रसाद कामेंद्र सिंह, उमेश प्रसाद,रामदेव प्रसाद, कैप्टन बीजेन्द्र सिंह, ऋृषि देव मिश्रा, रवि सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अनुज सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि 15 सूत्री मांगों को लेकर रेल प्रशासन को चेतावनी दिया गया. शाखा संयोजक वीरेंद्र ओझा ने कहा कि एक दिवसीय धरना के माध्यम से 15 सूत्री मांगों के समाधान के लिए एक महीना का समय दिया गया है. अगर इस अवधि में मांगें पूरी नहीं हुई तो आमरण-अनशन और चक्का जाम किया जाएगा. धरना को संबोधित करने वाले गणमान्य लोगों में सिढेश्ववरानंद बक्सरी, शेषनाथ सिंह, सत्येन्द्र सिंह, समाजसेवी रामजी सिंह थे. ,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

