ब्रह्मपुर. विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं होने पर रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा आज सोमवार को दो घंटे के लिए रेल परिचालन को ठप करने की घोषणा की है. इसके लिए रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति के संयोजक व सदस्यों द्वारा गांव गांव प्रचार प्रसार कर गांव के युवाओं सहित ग्रामीणों को पहुंचने की अपील की है. आज के प्रचार सभा मे समिति के अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक, सीताराम ठाकुर, संदीप कुमार राय, परमहंस सिंह, तारकेश्वर पाठक, प्रभु मिश्रा, दीपनारायण राम, गणेश पांडये, मदनलाल जयसवाल, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी,मुना चौधरी, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

