बक्सर.
कृषि विभाग के बैनर तले संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ देवकरण, जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर राय, कृषि वैज्ञानिक हरि गोविंद, आत्मा उपनिदेशक बेबी कुमारी, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)-सह-उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) बक्सर आशिष कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर शेखर किशोर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डुमराँव शेखर कुमार उपनिदेशक भूमि संरक्षण संजू लता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. डॉ देवकरण ने कहा कि दुनिया के सबसे अधिक दलहन का उत्पादन हम लोग करते हैं लेकिन सबसे अधिक उपयोग भी करते हैं. अधिक उपयोग करने के कारण अन्य देशों से दलहन का आयात होता है. वही बताया कि इस वर्ष ठंड कम करने के कारण गेहूं का उत्पादन कम होने का आशंका है. यह किसान और विभाग दोनों के लिए चुनौती है कि गेहूं का उत्पादन कैसे ठीक रहे. वही अविनाश शंकर राय ने बताया कि बताया कृषि यांत्रिक मेला का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों को नये – नये कृषि यंत्र को बारे जानकारी देना हैं. सूबे में बक्सर जिला चौथा स्थान पर अपने विभाग कर्मचारी और किसान के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है सूबे में प्रथम स्थान पर आ जाए. इस साल फसल अवशेष की जलने की घटना इस वर्ष कम हुआ है. कम होने के कारण यह है कि विभाग के द्वारा बड़े पैमाने पर फसल अवशेष प्रबंधन क प्रचार प्रसार किया गया. तब जाकर जिले के किसान अवगत हुए कि फसल अवशेष जलाने से क्या नुकसान होता है. वही जिले के किसानों के सुझाव विभाग के लिए अहम है कि उत्पादन कैसे बढाया जा सके. वही किसानों से आग्रह किया कि अपना सुझाव कृषि विभाग के किसी कर्मचारी को आप दे सकते हैं. उस सुझाव पर विभाग के द्वारा विचार किया जाएगा. वही सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)-सह-उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) बक्सर आशिष कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग के द्वारा 75 प्रकार के कृषि यंत्र पर दान दिया जा रहा है . ताकि किसानों को खेती करने में सहूलियत मिल सके. वही फसल अवशेष प्रबंधन के विशेष रूप से अनुदानित दर यंत्र उपलब्ध कराया जाता है. जिन किसानों को कृषि यंत्र चाहिए वह विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके अनुदानित दर यंत्र ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है