नावानगर. जमीन विवाद निपटारे को लेकर स्थानीय थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीओ रानी कुमारी और नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार की उपस्थिति में कुल पांच मामलों की सुनवाई की गयी. साथ ही पांचों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद निपटारे को लेकर लगे जनता दरबार में पांच मामले को सुना गया. पांचों मामलों का निष्पादन उसी वक्त कर दिया गया. वही दूसरी तरफ सिकरौल थाना में लगे जनता दरबार में दो मामलों को सुना गया. दो मामलों में एक का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया. एक के लिए दोनों पक्षों को संबंधित कागजातों के साथ अगले शनिवार को बुलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

