बक्सर. समाहरणालय रोड स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन प्रसाद खरवार अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए. इस दौरान जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह की मौजूदगी में सभी को राजद की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया गया. फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही पूरे शाहाबाद के खरवार समाज के लोग उपस्थित थे. इस संबंध में राजद जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की राष्ट्रीय खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट बक्सर जिला के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार खरवार भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किये. फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मदन प्रसाद खरवार ने अपने अल्प संबोधन कहा की खरवार समाज के पक्ष में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने जो काम किया है, उसकी भरपाई हम लोग कभी नहींं कर पायेंगे. क्योंकि लालू जी के चलते खरवार बिरादरी को समाज में अलग से इज्जत,पहचान व प्रतिष्ठा मिला है. इस क्रम में शाहाबाद के विभिन्न जिला व प्रखंडों से पहुंचे खरवार समाज के लोगों को जिलाध्यक्ष द्वारा माला पहनाकार स्वागत किया है. इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, प्रदेश झुग्गी-झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, सत्येंद्र आजद, त्रिलोकी प्रसाद खरवार, तुलसी खरवार, मुसाफिर खरवार, सुरेन्द्र खरवार, भोला शंकर खरवार, जनार्दन खरवार, पूजा कुमारी, अयोध्या यादव, सियाराम राय, विनोद यादव, मनजी यादव व शशि राय समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

