14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए कई कार्यक्रम खिलाड़ियों एवं छात्रों को किया गया सम्मानित

फाइल- 14- प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम फाइल- 14- प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम

सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के जूनियर वर्ग में अंशु कुमारी व सीनियर वर्ग में साक्षी कुमारी प्रथम फोटो-14- खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि. संवाददाता, राजपुर मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उर्मिला सेवा संस्थान के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सामान्य ज्ञान एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के जूनियर वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम, सिया कुमारी द्वितीय, अनूप कुमार सिंह द्वितीय एवं रत्न चौबे को तृतीय पुरस्कार दिया गया. सीनियर वर्ग में साक्षी कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय, पल्लवी कुमारी तृतीय, श्रेया कुमारी तृतीय को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में बजरंग दल उतड़ी कला एवं सीनियर वर्ग में बजरंग दल उतड़ी कला की टीम विजेता रही. उपविजेता टीम में जूनियर वर्ग के पलियां एवं सीनियर वर्ग के उपविजेता टीम सौरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बच्चों को सम्मानित कर कहा कि भगत सिंह एवं रामास्वामी पेरियार हम सभी के आदर्श रहे हैं. इनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. पढ़ाई के साथ अनुशासन बहुत जरूरी है. पढ़ने वाले बच्चे सोशल मीडिया से दूर रहें. यह एक मीठा जहर है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन का अंग है. खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मेरी जिम्मेदारी है. इसकी अध्यक्षता मकरध्वज सिंह ने की. कार्यक्रम का आरंभ पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, अंगद राम, बलगुली राम ने रामास्वामी पेरियार एवं अमर शहीद भगत सिंह को पुष्प अर्पित एवं दीप जलाकर किया. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष रौशन अली, सक्रिय सदस्य हासिम अंसारी, ब्यास वजीर अंसारी, मदन साह, रामाश्रय राजभर, कृष्णा राम, प्रफुल गुप्ता के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel