सिमरी
. होली पर्व को लेकर पुलिस काफी चौकन्ना दिख रही है. शराब के धंधे संलिप्त धंधेबाज के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है. रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने सिमरी थाना परिसर मे प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की गुप्त सूचना के आधार एक चारपहिया वाहन पर लदी 887.4 लीटर यानी 4645 बोतल शराब के साथ दो शराब को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त कशलपुर निवासी ओमप्रकाश यादव व कुल्हवां निवासी राजकुमार पासवान के रूप मे की गई है.वाहन व शराब की बरामदगी सुन्दरपुर मोड के समीप से की गयी है. एसडीपीओ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल जब्त कर जांच पड़ताल की जा रही है.उन्होने आगे कहा की होली पर्व के दौरान हुडदंग करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी. ट्रैक्टर,बस,ट्रक ऑटो,या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी.प्रेस वार्ता मे थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय, एसआई उत्तम कुमार, एसआई जुबैर खां,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

