21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 6- विभिन्न कांड के पांच व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

विभिन्न कांड के पांच व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर गहन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिस अभियान में विभिन्न कांडों के पांच आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें न्यायालय के वारंटी भलुहा गांव निवासी बाबूलाल राम एवं शराब पीकर बिहार की सीमा में हंगामा करने वाले उत्तर प्रदेश के गहमर थाना के कुतुबपुर गांव निवासी अमरजीत यादव,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव निवासी हिमांशु कुमार ,बघेलवा गांव निवासी सोनू कुमार, सिकरौल गांव निवासी नारद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेंजा गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के निकट रामपुर, निकृष, कजरिया व अन्य गांव में विशेष नजर रखी जा रही है. चौकीदारों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि किसी भी गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दे. साथ ही वैसे लोग जो जेल से छूटकर बाहर आए हैं उन पर भी नजर रखी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें