24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 7- बहुआरा गांव में शांति के लिए पुलिस कर रही कैंप अतिक्रमण हटाओ अभियान से ग्रामीणों में बना आक्रोश

बहुआरा गांव में शांति के लिए पुलिस कर रही कैंप

25 जुलाई- फ़ोटो-5- बहुआरा गांव में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस राजपुर. प्रखंड के हेठुआ पंचायत के बहुआरा गांव में अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत उच्च न्यायालय के निर्देश पर विगत एक सप्ताह पूर्व लगभग 20 लोगों पर आवश्यक कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाया गया था. जिसमें कई लोगों का अर्ध पक्का घर जेसीबी चला कर तोड़ दिया गया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान मनीष कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में यहां पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान कैंप कर रहे हैं. अतिक्रमण के बाद चार दिन पूर्व इसी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी थी. जिसका इलाज चल रहा है जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद किया था. तब से यह गांव काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस गांव में फिर किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना ना हो इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. इसी गांव में घुरहु सिंह,राम सुरेश सिंह, ललन सिंह ,रामनिवास सिंह ,धनेश्वरी देवी, दीनानाथ पासवान, कामेश्वर पासवान सहित अन्य लोगों ने आनाबाद सर्वसाधारण रास्ता के लगभग 96 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया था. जिस मामले में गांव के ही रामजी सिंह पिता रामाशीष सिंह ने इस रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन दिया था. जिस पर उच्च न्यायालय ने आदेश निर्गत कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किया था. इसके निर्देश पर सीओ संतोष कुमार प्रीतम एवं पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी. जिसमें ग्रामीणों ने भारी विरोध जताया था. तब तक हुई गोलीबारी कांड में लोगों के बीच भय बन गया था. इसके लिए फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है. अगले आदेश तक इस गांव में पुलिस कैंप करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें