बक्सर
. सर्राफा व्यवसायी से जेवरात का बैग छिनकर भाग रहे उड़ीसा के अंतरप्रांतीय अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. सूचना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी और फौरन कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी भरे बैग के साथ एक अपराधी को दबोच ली. जबकि पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी भागने में सफल हो गया. फिल्मी अंदाज में छिनैती की यह घटना सोमवार की देर शाम स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के पास घटी और बाइक से भागने के क्रम में नगर के सिंडिकेट के पास वे पुलिस की चपेट में आ गए. गिरफ्तार अपराधी ए.अनिल उड़ीसा प्रदेश के कोडाला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडाला निवासी ए.रामू का पुत्र है. फरार होने वाले उसके दूसरे साथी की पहचान भी कर ली गई है. उसका नाम के नायडू है, जो उड़ीसा प्रदेश के ब्रह्मपुर का रहने वाला है. यह वारदात शहर के नेहरू नगर निवासी सर्राफा कारोबारी गोपाल प्रसाद के साथ हुई थी. टाउन थाना में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बरामद सामानों के साथ गिरफ्तार अपराधी को पेश करते हुए यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गोपाल प्रसाद की दुकान पांडेयपट्टी में है. वे हर दिन की तरह शाम को अपनी दुकान बंद कर नेहरू नगर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. उसी समय बाइक सवार दो अपराधियों ने जेवरात से भरा बैग छिन लिया और ज्योतिप्रकाश चौक होते हुए बाइपास रोड के रास्ते भागने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. टीम तुरंत सक्रिय हो गई और सिंडिकेट के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल हो गई. उसके पास से पल्सर बाइक, साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के छिने गए चांदी के 3.300 किलोग्राम ज्वेलरी व एक मोबाइल बरामद किया गया है. टीम में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रपुअनि राजीव रंजन व टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है