13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन उचक्का ने उड़ाया

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने के लिए आयी महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन काट कर उच्चके ले भागे

ब्रह्मपुर. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने के लिए आयी महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन काट कर उच्चके ले भागे. भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामदत्तही गांव से आए राहुल राय की पत्नी शिल्पी राय नामक श्रद्धालु मंदिर में 20 ग्राम की सोने की चेन चोर द्वारा उड़ा ली. लगभग दो लाख की कीमत की चेन मंदिर परिसर में चोरी होने की सूचना पर अन्य श्रद्धालु भी सहमें नजर आये. घटना के बारे में महिला ने अपने परिवार वालों को सूचित किया. सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मंदिर पहुंचे. जहां मौके पर चेन तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन चेन नहीं मिली. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर गर्भगृह में सीसीटीवी लगाया गया है. बावजूद चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. अक्सर मंदिर गर्भगृह की भीड़ में श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना होती रहती है. प्रशासन की उदासीनता से हो रही परेशानी जिस मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर को लाखों की आमदनी होती है. उसी श्रद्धालुओं की सुविधा यहां नदारद है. आद्रा के बाद अब सावन माह में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे हैं. अत्यधिक भीड़ के बीच लोगों को कई तरह की परेशानी भी होती है, लेकिन इसे सही करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नहीं रहती है फिर ये एरिया उचक्कों के लिए सेफ जोन बन जाएगा और फिर ये इस तरह की घटना को अंजाम देंगे. यहां न तो सफाई का बेहतर प्रबंधन है न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था. वाहनों का कोई पड़ाव स्थल है और न ही सामानों के सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था. बस भगवान भरोसे श्रद्धालु आते हैं और कठिनाइयों के बीच कुव्यवस्था की यादें लेकर जाते हैं. हद तो यह हो गयी कि अब श्रद्धालुओं के साथ चोरी, चेन कटिंग और पॉकेटमारी की घटना होने लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां कई गिरोह सक्रिय हैं जो बाहर से पूजा के बहाने आते हैं और बड़ी सफाई से पॉकेट मारने और चेन काटने की घटना को अंजाम देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel