14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडी की सरकार बनते ही लोगों को सब कुछ मिलेगा खटाखट : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने धनसोई काॅलेज के मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कही.

धनसोई.

एक 34 साल के नौजवान ने नरेंद्र मोदी जी को रोड पर उतरने को मजबूर कर दिया. जब हमार बाबूजी आडवाणी जी से ना डेरइले त उनकर बेटा मोदी जी से कइसे डेरा जाई हो. चार तारीख के मोदी जी की विदाई तय बा. उक्त बातें तेजस्वी यादव ने धनसोई काॅलेज के मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कही. सत्रह महीना में मैंने पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. नौकरी देने वालों को जेल भेजने को मोदी जी धमकी दे रहे हैं. उनका नहीं पता नईखे ई बिहार ह. ऐहिजा उड़त चिड़िया के हरदी लगालव जाला. मोदी जी पूरे बिहार में अनाप शनाप बोल रहे हैं. कभी मछली, मांस, मुजरा, मंदिर मस्जिद पर बोलते हैं. उन्हे रोजगार, नौकरी, पढ़ाई, दवाई,पर एक शब्द भी नहीं बोला हैं. जनता मालिक ये सब देख रही है कि भाजपा वालों ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है, गुजरात से ज्यादा एमपी देने के बाद भी बिहार में एक सुई का कारखाना स्थापित नहीं किया. विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करके जेल भेज दिया. पहले हेमंत सोरेन को,फिर केजरीवाल जी को अब मुझे धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे. हम जेल में अपने साथ दीपंकर भट्टाचार्य को, मुकेश सहनी के साथ लेकर जायेंगे. अगर आप लोगों ने भाजपा वालों को जीता दिया तो देश का संविधान को खत्म कर देगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले देश से अग्निवीर योजना को खत्म कर पहले की तरह सेना में बहाली किया जायेगा. साथ ही सभी महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये आयेगा, गैस सिलिंडर 500 की हो जायेगी, देश के एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जायेगा. दो सौ यूनिट बिजली फ्री में मिलेगा उन्होंने कहा की मिजाज रखिए टनाटन….नौकरी मिलेगा फटाफट….महिलाओं के खाते में पैसा आयेगा खटाखट… भाजपा हो जायेगी सफाचट ….इसके बाद इन्होंने लोक सभा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को जनता से हाथ उठवाकर जीत का माला पहना दिया. इससे पूर्व सभा को भाकपा माले के प्रधान दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की संविधान को बचाने के लिए जनता इंडिया को सभी छह चरण में अपना आशीर्वाद दिया है, सातवें चरण में पूरे शाहाबाद मगध से लेकर पूर्वांचल में भी भारी मतों से हमारे इंडी गठबंधन के नेता जीतेंगे और देश में अपनी सरकार बनायेंगे. वहीं वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अभी देश का संविधान खतरे में है. इसे बचाने की लिए केंद्र में हमारी सरकार जरूरी है. नहीं तो भाजपा वाले देश को बेच देंगे और संविधान को तुरंत बदलने का काम करेंगे. सभा की संचालन राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया. मौके पर विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, वैभव सिंह, सुभाष सिंह, अवधबिहारी सिंह समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें