डुमरांव. डुमरांव-भोजपुर मुख्य सड़क पर जगह जगह उभरें गड्ढों में जलजमाव होने के कारण यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महज दो दिन की हुई बारिश ने शहर की विकास का पोल खोल कर रख दिया है. शहर के रोड तो वैसे ही जर्जर हो चुके हैं. इस सड़क पर आवागमन से लोग कतराते हैं, क्योंकि इस सड़क पर चलना किसी हादसे को न्योता देने से कम नहीं है. शहर के बीचों-बीच गुजर रही सड़क की स्थिति अति दयनीय हो चुका है. हालांकि इस सड़क के निर्माण कार्य को लेकर करीब तीन महीने पहले ही कार्य शुरू किया गया था लेकिन आज तक यह पुरा नही हो पाया. डुमरांव एलआइसी आफिस व पेट्रोल पंप के समीप हुए गड्ढों में जलजमाव से बाइक सवार तथा ई रिक्शा चालक खासतौर से परेशान हैं. इससे थोड़ा सा आगे बढ़िये नगर परिषद कार्यालय के समीप रोड पर ही करीब घुटने भर पानी लगे होने के कारण आये दिन इ-रिक्शा चालक तथा बाइक सवार इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं. यही नजारा शुक्रवार की सुबह देखने को मिला इधर से गुजरने वाली कई बाइक सवार इसमें गिरकर चोटिल हो गए. बाइक सवारों का कहना था कि रोड पर उभरे हुए गड्ढों में पानी लगने के कारण गढ्ढे दिखाई नहीं पड़ रहा है. जैसे ही इ-रिक्शा तथा बाइक सवार यहां पर लगे हुए पानी में प्रवेश करते है, गड्ढों का अंदाजा नहीं मिल पाता है और उसी में अनियंत्रित होकर गीर जाते हैं. यह वाकया है नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने का जहां आये दिन यहीं स्थिति बनी रहती है. हालांकि इस समस्या पर नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि नगर के साफ सफाई तथा सुंदर बनाने के लिए राशि 45 लाख से बढ़ाकर 90 लाख कर दिया गया लेकिन सफाई एजेंसी की मनमानी स्पष्ट तौर पर दिख रही है कहीं भी साफ सफाई का नामो निशान नहीं है. रोड पर गड्ढा खोदकर नजर अंदाज किया रेलवे : यहां से आगे बढ़िये डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप शहर में जानेवाली मुख्य पथ के बीचों-बीच लगभग सात महीने से रेलवे विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. मुख्य पथ पर गड्ढा खोदकर छोड़ देने से रेलवे स्टेशन सहित अन्य वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण से यहां हर समय भयंकर जाम लगा रहता है . इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. इस समय गड्ढे की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस गड्ढों के कारण आये दिन यहां भंयकर जाम लगती है. इससे यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती हैं. बगल से होकर जिस रास्ते से फिलहाल वाहन गुजरते हैं, उसकी भी स्थिति अति दयनीय हो चुकी है. यात्रियों के साथ श्रद्धालु भी परेशान : फिलहाल इस रास्ते में भी जगह-जगह गड्ढे उभर जाने से इ-रिक्शा, बाइक सवार सहित अन्य वाहनों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन से सटे प्राचीन दुर्गा मंदिर तथा हनुमानजी की मंदिर स्थापित है, जहां पर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि इस संबंध में रेलवे स्टेशन कालोनी में रहने वाले नागेंद्र दुबे ने एक पत्र के माध्यम से दानापुर रेल प्रबंधक को इस समस्या से अवगत कराते हुए रोड पर खोदे गए गड्ढे से निजात दिलाने के लिए कइ महीने पहले ही आग्रह किये थे. उन्होंने पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि इस क्षेत्र के डुमरांव रेलवे स्टेशन प्रसिद्ध है जहां दूर दराज से आये सैकड़ों गांवों के लोग यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. लेकिन रेलवे विभाग के उदासीन रवैया के कारण यहां से यात्रा करना काफी बेहद मुश्किल हो चुका है. स्थिति और भयावह हो गई है थोड़ा सा बारिश होते ही स्टेशन परिसर के बाहर रोड पर पानी लग जाता है, चारों तरफ कीचड़ फैल जाता है. यहां पर जाम और कीचड़ की वजह से आएं दिन लोगों की ट्रेन छूट जाती है. स्टेशन के बगल में बहुत पुराना और प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है. इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर प्रांगण में हनुमानजी, मां दुर्गा, भगवान भोलेनाथ, भगवान रामजी, लक्ष्मणजी तथा मां जानकी तथा राधे कृष्णा का प्रतिमा प्रतिष्ठित है. उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा विकास कार्य को लेकर यह गड्ढा खोदा गया था. स्टेशन के समीप दक्षिण साइड से शहर में जानेवाली सड़क को रेलवे द्वारा लगभग 200 फीट लंबा व करीब 20 फीट गहरा गड्ढा करके आठ महीने से छोड़ दिया गया है. जिससे यात्री सहित अन्य लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस रोड के एवज में बगल से आने जाने के लिए एक लिंक रोड बनाए गए हैं लेकिन उस रास्ते पर भी गड्ढा उभर गया है, बारिश होने के कारण उभरें हुए गड्ढों में पानी भर गया है जिससे पैदल आने जाने वालों के साथ वाहनों को भी गुजरने में काफी परेशानी होती है. जिस कारण यहां हर समय जाम की स्थिति बरकरार रहती है. इसी जाम में स्कूली बच्चों की वाहन घंटों-घंटों जाम में फंसे रहते हैं बच्चे भूखे प्यासे इसी जाम में फंसकर छटपटाते रहते हैं. बिहार सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नागेन्द्र नाथ दूबे ने दानापुर रेल प्रबंधक से मांग करते हुए इस रोड को अविलंब ठीक कराकर सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है. ताकि रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों के साथ ही अन्य यात्रियों को यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े लोग सुगमता के साथ अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित यात्रा कर पाएं क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए दानापुर रेल प्रबंधक से बात करना पड़ेगा. अविनाश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, डुमरांव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

