23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: होली के बहाने टूटी दलगत दीवार

होली की तिथि नजदीक आने के साथ ही त्योहार का खुमार चढ़ने लगा है. राजनीतिक गलियारे से लेकर गांवों के चौपालों तक रंग-अबीर उड़ने लगे हैं

बक्सर

. होली की तिथि नजदीक आने के साथ ही त्योहार का खुमार चढ़ने लगा है. राजनीतिक गलियारे से लेकर गांवों के चौपालों तक रंग-अबीर उड़ने लगे हैं. इसी क्रम में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है.

जिसके माध्यम से सामाजिक सौहार्द का पैगाम दिया जा रहा है. रविवार को जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी द्वारा किला मैदान में होली मिलन समोराह का आयोजन किया गया. जिसमें दल व पार्टी की दीवारों को तोड़ पहुंचे नेता व कार्यकर्ता अबीर-गुलाल से सराबोर हुए और होली गीतों का लुत्फ उठाए. समारोह में एक से बढ़कर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाए तथा एक दूसरे से गले मिलकर होली का मुबारकवाद दिए. भोजपुर जिला के बिहिया से पहुंचे व्यास मुन्ना यादव एवं इटाढ़ी के चमेली के व्यास रतन सिंह ने परंपरागत होली गाकर समा बांध दिया. मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, ललन मिश्र, पूर्व मुखिया जितेन्द्र उर्फ लल्लू पाठक पाठक, शिवांग विजय, बजरंगी मिश्र, मनोज ओझा, कामेश्वर पांडेय, धनजी पांडेय, धन्नू लाल, दिनेश जायसवाल, अधिवक्ता सुरेश जायसवाल, बैकुंठ शर्मा, जयराम कुशवाहा, अरविंद पांडेय, रोहित उपाध्याय, अंशु कुमारी, अरविंद प्रताप सिंह उर्फ बंटी शाही, बबली दुबे, संजय सिंह राजनेता, रवि राज, राघवेन्द्र उज्जैन, विवेक चौधरी, मणिशंकर पांडेय, भृगुनाथ रजक, साधना पांडेय, छोटे उपाध्याय, ब्रजेश पाठक, श्रीकृष्ण चौबे व श्रीमन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. दूसरी ओर गोलंबर के नजदीक एक रेस्टोरेंट में बक्सर पत्रकार संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें धर्मेन्द्र पाठक, प्रतिमा भारद्वाज व प्रेमनाथ दुबे को पत्रकार भूषण से सम्मानित किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, राम इकबाल ठाकुर, मुस्ताक बंटी, रवि मिश्र, उमेश पांडेय, विमल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel