12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 दिसंबर तक जिले में भारी बारिश की संभावना, धान और सब्जियां हो सकती हैं प्रभावित

जिले में आये मोंचा चक्रवाती तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खेतों में तैयार खड़ी फसलें जहां कटाई की प्रतीक्षा में थीं

बक्सर. जिले में आये मोंचा चक्रवाती तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खेतों में तैयार खड़ी फसलें जहां कटाई की प्रतीक्षा में थीं, अचानक आयी इस बारिश और तूफानी हवाओं के कारण किसानों के चेहरों की मुस्कान छीन ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यह तूफान 31 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा, जिससे जिले के विभिन्न प्रखंडों में रुक-रुक कर भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. तैयार धान की फसल सबसे अधिक प्रभावित हो सकता है. इस समय जिले के खेतों में धान की फसल लगभग तैयार अवस्था में है. कई किसानों ने कटाई का काम शुरू करने के तैयारी में थे. वहीं कई जगहों पर फसल केवल कुछ दिनों में कटने वाली थी. अचानक हुई बारिश से खेतों में पानी होने कि संभावना है . बारिश होने के वजह से धान की फसलें झुकने लगी हैं. बोकसा के किसान रमेश राय ने बताया कि ऐसे ही मौसम रहा तो धान कि बालियां झुक सकती है. कटाई करने से पहले ही अगर खेत में पानी भर गया तो जिससे फसल सड़ने का डर है. अगर दो-तीन दिन और बारिश होती रही तो हम पूरी तरह बर्बाद हो जायेंगे. सब्जी की खेती में भारी नुकसान : जिले के अधिकतर इलाकों में किसानों ने सब्जियों की खेती भी की है. इनमें टमाटर, बैंगन, गोभी, मिर्च और फूलगोभी जैसी फसलें शामिल हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और नमी के कारण सब्जी की फसलें गल भी सकती है. अगर मौसम ऐसे ही रहा तो खेतों में पानी भरने से पौधों की जड़ें सड़ सकती है. अनिल चौधरी ने बताया कि इस बार उन्होंने दो बीघे में टमाटर की खेती की थी, लेकिन तूफान के कारण पौधे गिर गए और टमाटर फट गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इसी समय बारिश ने नुकसान पहुंचाया था, अब फिर वही हाल हो गया. रवि फसल की बुआई पर भी पड़ेगा असर : मोंचा तूफान के कारण बारिश भले ही किसानों को फिलहाल नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन इसका असर आने वाले सीजन पर भी दिखेगा. बारिश से खेतों में नमी बढ़ जाएगी, जिससे गेहूं और चना जैसी रवि फसलों की बुआई प्रभावित होगी. कृषि विभाग के अनुसार, अत्यधिक नमी वाले खेतों में बुआई करने से बीज गलने की संभावना रहती है. इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि जब तक खेतों की ऊपरी परत सूख न जाए, तब तक बुआई से बचें. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग ने 31 अक्तूबर तक जिले में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान मोंचा के रूप में विकसित हो गया है. इसका असर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने को मिल रहा है. आने वाले दो दिनों तक जिलों में तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel