बक्सर. जिलांतर्गत सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर एवं सभी ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद के सफल आयोजन के लिए सदर प्रखंड में बीडीओ साधुशरण पांडे की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. इस शिविर में सरकार के प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना है. 19 अप्रैल से प्रखंडवार माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर का आयोजन किया जायेगा. विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा, जिसमें सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे. शिविर से पूर्व सभी टोलों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादन के लिए ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उनका नियमानुसार उसका निष्पादन शिविर से पूर्व ही कर लेंगे. छूटे हुए लाभुक से शिविर में आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं यथासंभव आन स्पाॅट निष्पादन किया जायेगा. वहीं महिला संवाद कार्यक्रम के लिए कई निर्देश दिये गये. महिला संवाद कार्यक्रम अप्रैल के मध्य से ग्राम संगठन स्तर पर किया जायेगा. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं से खुले रूप से सार्थक चर्चा एवं संवाद स्थापित करना है, ताकि महिलाएं अपने गांव या टोलों की समस्याओं एवं आकांक्षओं को चिन्हित कर उनके समाधान के संबंध में अपना अभिमत सहज तरीके से उपलब्ध करा सके. साथ ही सामाजिक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी अपना मंतव्य प्रदान कर सके. पंचायत में सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद आयोजन के लिए एक दल का गठन करेंगी एवं उनको प्रशिक्षित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है