21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विशेष सर्वे के लिए अब तक 49 प्रतिशत भूस्वामियों ने ही जमा किया प्रपत्र-दो

विशेष सर्वे को लेकर प्रपत्र दो भू स्वामियों के द्वारा छह माह में अभी तक मात्र 49 प्रतिशत ही जमा किया गया है

बक्सर. विशेष सर्वे को लेकर प्रपत्र दो भू स्वामियों के द्वारा छह माह में अभी तक मात्र 49 प्रतिशत ही जमा किया गया है. जबकि विशेष सर्वे उद्घोषणा के छह माह कार्यदिवस तक ही प्रपत्र दो जमा करने का विभागीय गाइडलाइन प्राप्त हुआ था. लेकिन अभी तक आधे से अधिक लोगों ने प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए हैं.

सर्वे अधिकारी को लिए बना चुनौती

यह जानकारी विशेष सर्वे अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि विशेष सर्वे के तहत भू स्वामियों से प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया में भू स्वामियों को अपनी जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करनी होती है. विशेष सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सर्वे अधिकारी के सामने कई चुनौतियां हैं. इनमें से एक बड़ी चुनौती यह है कि सभी भू स्वामी प्रपत्र दो जमा करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा, कुछ भू स्वामी अपनी जमीन के बारे में सटीक जानकारी प्रदान नहीं कर पाते हैं, जिससे सर्वे प्रक्रिया में दिक्कतें आती हैं. सर्वे अधिकारी और उनकी टीम इन चुनौतियों का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे भू स्वामियों के साथ समन्वय स्थापित करने और उन्हें प्रपत्र दो जमा करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं. उसको लेकर विशेष सर्वे अमीन भू स्वामी से आग्रह कर रहे हैं जल्द से जल्द प्रपत्र दो जमा करें. वरना बाद में रैयतों को समस्या हो सकता है.

विशेष सर्वे का महत्व :

विशेष सर्वे एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. जिसका उद्देश्य भूमि के मालिकाना हक को सुनिश्चित करना है.यह प्रक्रिया भूमि विवादों को हल करने और भूमि के कानूनी अधिकारों को स्थापित करने में मदद करती है.विशेष सर्वे के तहत भू स्वामियों को अपनी जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करनी होती है, जिसमें जमीन का आकार, सीमाएं और अन्य विवरण शामिल होते हैं.यह जानकारी भूमि के रिकॉर्ड में दर्ज की जाती है और भविष्य में भूमि विवादों को हल करने में मदद करती है.

अभी तक 277209 भू स्वामियों ने किया है प्रपत्र दो जमा

विशेष सर्वे के तहत प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया में अब तक केवल 277209 भू स्वामियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया है.यह प्रक्रिया 6 अगस्त 2024 से शुरू हुई थी. विशेष सर्वे की प्रक्रिया में भू स्वामियों की भागीदारी अभी भी कम है.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने और भू स्वामियों को प्रपत्र दो जमा करने के लिए प्रेरित करने के लिए अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. लेकिन ऑनलाइन प्रपत्र लगभग दो माह से जमा नहीं हो रहा है. विशेष सर्वे के तहत प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से भू स्वामी अपने घरों से ही प्रपत्र दो जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, सरकार द्वारा विशेष सर्वे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई अभियान चलाए गए हैं। इन अभियानों के माध्यम से भू स्वामियों को विशेष सर्वे के महत्व और प्रपत्र दो जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी है.

दो माह से नहीं जमा हो ऑनलाइन प्रपत्र दो जमा

विशेष सर्वे का लगभग दो माह से ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो रहा है. जिसके वजह से जो भू स्वामी जिले के बाहर है या शिविर में आने में असमर्थ है वैसे भू स्वामी के लिए भूमि राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्रपत्र दो जमा करने का ऑप्शन दिया गया है. लेकिन लगभग दो माह से भूमि राजस्व विभाग का सर्वर काम नहीं करने की वजह से ऑनलाइन जमा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में विशेष सर्वे विभाग के पदाधिकारी कुछ कहने से बचते हैं कि कब तक सर्वर ठीक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel