22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर स्कैम, हैक हो सकता मोबाइल

गिरोह के शातिर ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. वर्तमान में पार्सल डिलीवरी स्कैम का मामला तेजी से बढ़ रहा हैं.

ब्रह्मपुर. गिरोह के शातिर ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. वर्तमान में पार्सल डिलीवरी स्कैम का मामला तेजी से बढ़ रहा हैं. इसको लेकर प्रखंड के कांट गांव में निर्माणाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री द्वारा कांट गांव के पुस्तकालय भवन के परिसर में गांव के ग्रामीणों व युवाओं को एक सभा का आयोजन कर इससे बचाव के लिए नागरिकों को सावधान किया है. कंपनी के बिहार स्टेट हेड पिंटू मिश्रा ने बताया कि इसमें सिर्फ एक अनजान कॉल या मैसेज आपके ह्वाटसअप अकाउंट को हैक कर सकता है. जिससे आपके बैंक अकाउंट से राशि कट शक्ति है जिससे आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. पीड़ित को एक काल या मैसेज किया जाता है. जिसमें फ्राड खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताता है. आमतौर पर कहा जाता है कि आपका पार्सल आ गया है. डिलीवरी ब्वाय को आपका पता समझ में नहीं आ रहा है. एक मैसेज भेजा जा रहा है. उस पर जल्दी से काल कर लें. जबकि यह मैसेज एक ट्रैप होता है. जैसे ही उस मैसेज पर काल या दिए गए लिंक पर क्लिक किया जाता है. फ्राड को पहुंच शिकार के डिवाइस तक हो जाती है. इसका इस्तेमाल करके फ्राड ह्वाटसअप तुरंत हैक कर लेते है. कंपनी ने जनता से इस गंभीर फ्राड से बचने के लिए जनता से विशेष अपील की है. यदि कोई डिलीवरी ब्वाय पता समझ न आने का बहाना बनाकर अनजान नंबर पर काल करने को कहे तो तुरंत सतर्क हो जाए. किसी भी व्यक्ति क्रमशः बैंक कर्मव्वारी, कुरियर ब्वॉय या रिश्तेदार उसे ह्वाटसअप ओटीपी, सिम वेरिफिकेशन कोड गा कोई भी पासवर्ड नहीं बताए. डिलीवरी से संबंधित किसी भी अनजान मैसेज में दिए गए नंबर पर काल बैंक करने से बचें. डिलीवरी की स्थिति जानने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या एप का उपयोग करें. ह्वाटसअप को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत दू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें. यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है, जिससे ओटीपी पता होने पर भी हैकर आपके अकाउंट को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. इस दौरान सौ के संख्या में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड मुफ्त बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel