21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत किया प्रदर्शन

भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन और शहरी बेघरों को पक्का मकान देने की मांग पर आवेदनों के साथ प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर काफी संख्या में गरीबों ने प्रदर्शन

डुमरांव. भाकपा माले के ‘हक दो-वादा निभाओ”””” अभियान के तहत अत्यंत गरीबों को लघु उद्यमी योजना का दो लाख देने के लिए 72 हजार रु. से कम का आय प्रमाण पत्र देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन और शहरी बेघरों को पक्का मकान देने की मांग पर आवेदनों के साथ प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर काफी संख्या में गरीबों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाकपा-माले के राज्य नेता सह स्थानीय विधायक डाॅ अजीत कुशवाहा ने कहा कि गरीबों को दो लाख रुपये लघु उद्यमी योजना के तहत प्रदान करने के लिए, गांव व शहर में आवास के लिए और भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ी गई है, वो बिहार सरकार को घोषणा के अनुरूप देना होगा वरना संघर्ष तेज होगा. भाकपा माले के ज़िला सचिव नवीन कुमार, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष अलख नारायण चौधरी, खेग्रामस के ज़िला अध्यक्ष सह पार्टी प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य शंकर तिवारी कृष्णा राम, मानरूप पासवान, चंधेस, ऐपवा नेता पूजा देवी, वार्ड पार्षद अनिल राय, युवा नेता बाबूलाल राम, भाकपा माले युवा नेता प्रभात, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने हिस्सा लिया.प्रदर्शन में प्रखंड के करूअज, रजडीहा, अरियांव, कोरान सराय, मठिला, लाखन डिहरा, सोवां , कोपवां सहित नगर के दक्खिन टोला, महरौरा, बनकट, नया व पुराना भोजपुर कई गांवों टोलों के गरीबों, मजदूरों, भूमिहीनों ने भाग लिया. माले ने मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव बीडीओ को सौंपा ज्ञापन राजपुर :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के तत्वावधान में हक दो वादा निभाओ राजव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव वीरेंद्र यादव ने किया. इससे पहले काफी की तादाद में जुटे माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में लाल झंडा लिए राजपुर बाजार से होते हुए थाना मोड़ एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यालय पहुंचकर एक छोटी सी नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. जहां कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वादा किया था कि सभी भूमिहीन गरीब परिवार को बसाने के लिए 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा तथा पक्का मकान भी मिलेगा. सरकार ने यह भी वादा किया कि सभी गरीबों को दो-दो लाख रुपये उद्योग स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक गरीबों को पक्का घर बनाने के लिए जमीन एवं दो लाख रुपये भी अभी तक नहीं मिला है. जिनका मासिक आय 6000 से कम होगा उसे भी रोजगार देने का वादा किया था. यह भी सिर्फ दिखावा साबित हो गया है. इससे सरकार की मनसा में खोट दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर जोरदार तरीके से आवाज उठाते हुए इन लोगों ने कहा कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगे भी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके बाद तीन सूत्री मांग पत्र गरीबों को 5 डेसिमल आवासीय भूमि उपलब्ध कराने,झोपड़ीनुमा घर में रहने वाले गरीबों को पक्का मकान देने, सभी गरीबों को रोजगार के लिए दो लाख की राशि उपलब्ध कराने सहित तीन सूत्री मांग पत्र बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया. इस मौके पर पार्टी के आनंद प्रकाश राम, ओम प्रकाश चौधरी,शिवबलि राम के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें