12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योाहारों के दौरान लाइटिंग के साथ ही स्वच्छता को लेकर नगर परिषद में हुई बोर्ड की बैठक, लिये गये कई निर्णय

नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में दूर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया.

बक्सर. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में दूर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया. जिससे निर्धारित समय से निर्धारित कार्यों को पुरा कराया जा सके. इसके लिए नगर परिषद ने कार्य योजना पर विशेष चर्चा किया है. बोर्ड की बैठक में शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल समेत छठ के समय में घाटों पर आवश्यक कार्याें को लेकर चर्चा किया गया. जिससे नगर वासियों के साथ ही संबंधित लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति कमरून निशा ने की. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग और पेयजल आदि की व्यवस्था बिल्कुल सही ढंग से व व्यवस्थित होना आवश्यक है. जिससे आम लोगों को इसके लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं कहा गया कि इन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक की शुरूआत में सभी पार्षदों से पर्व त्योहार को लेकर साफ-सफाई से लेकर नागरिक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रह जाय इसको लेकर पार्षदों से सुझाव मांगा गया. पार्षदों ने अपनी राय बोर्ड में साझा किया. मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट, हाइमास्ट लाइट, तिरंगा लाइट आदि को दुरूस्त करने को लेकर भी विचार प्रकट किया. वहीं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, कच्चे घाटों पर अस्थायी मार्ग तैयार करने, चेंजिंग रूम समेत अन्य आवश्यक कार्यों पर भी पार्षदों ने अपने विचार दिये. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा किया गया. जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में लगाए गये सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराने को लेकर भी चर्चा किया गया. इस संबंध में स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए नगर की बेहतर साफ सफाई को लेकर एजेंसी काे निर्देशित किया गया है. इस दौरान एक पार्षद ने उनके वार्ड में हुए घटिया निर्माण को लेकर भी आवाज उठाया गया. पार्षद ने बैठक में कहा कि उनके वार्ड में एक माह पूर्व सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है. यह सड़क पूरी तरह से खराब हो गया है. पार्षद ने नगर परिषद में कराये गये निर्माण कार्य पर सवाल खडृा कर दिया है. बैठक में मुख्य रूप से उप मुख्य पार्षद बेबी देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अंजू सिंह, राजू राय, दिलीप गोंड, मनोज केशरी के अलावा पार्षद बृज किशोर उपाध्याय, जगदीश कुमार, दीपक सिंह, रेखा कुमारी, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सरिता देवी, सपना कुमारी, चक्रवर्ती चौधरी समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel