17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तियरा में युवक की गला रेतकर की गयी हत्या

जिसकी पहचान तियरा गांव निवासी अंकित कुमार मौर्य पिता राधेश्याम सिंह के रूप में की गयी है

राजपुर. थाना क्षेत्र के तियरा बहुआरा मुख्य सड़क मार्ग से सटे कच्ची सड़क के पास अकोढ़ी बधार में पानी भरे करहे से एक 21 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद की है. जिसकी पहचान तियरा गांव निवासी अंकित कुमार मौर्य पिता राधेश्याम सिंह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक तीन दिन पूर्व शनिवार की देर शाम लगभग पांच बजे घर के परिजनों को बताया कि वह ठंढा तेल खरीदने के लिए बाजार जा रहा है. बाजार में पहुंचने पर उसे ग्रामीणों ने उसके बगल के रिश्तेदार दुल्फा निवासी सोनू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पान की दुकान पर देखा. यहां से दोनों युवक बाइक पर होकर गांव की तरफ चले गये. अंधेरा होने तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदार के घर फोन कर जानकारी प्राप्त किया, तो वहां से लोगों ने जानकारी दिया कि अंकित साथ में नहीं है. युवक के पिता राधेश्याम सिंह को इसके छोटे पुत्र ने बताया कि शाम को सोनू के साथ घूमते हुए देखे हैं. जबकि सोनू ने फोन पर कहा कि वह मेरे साथ नहीं हैं. यही से मामला संशय में बदल गया. इस मामले को लेकर विगत 25अगस्त रविवार को मृतक के पिता राधेश्याम सिंह ने सोनू कुमार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी. जिस आवेदन के आलोक में पुलिस अभी जांच कर रही थी. तब तक सोमवार कि अहले सुबह खेत घूमने गए ग्रामीणों ने शव को देखा जिस बात की चर्चा होते ही वहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. एसएफएल टीम ने किया जांच सोमवार के दिन पुलिस की मौजूदगी में एसएफएल की टीम का नेतृत्व कर रहे अभिनव कुमार ने गहनता पूर्वक जांच किया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर पीपल के पेड़ के पास ले जाकर यहां लोगों ने शराब पार्टी की है. यहां आस-पास कुछ शराब के पैकेट भी पड़े थे. पार्टी के बाद किसी धारदार हथियार से इसकी गला रेत कर हत्या की गयी है. जहां घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं. जिसकी जांच की गयी है. घटनास्थल के बगल से ही गुजर रहे सिंचाई के लिए पानी भरे करहे में लोग साक्ष्य छिपाने के लिए शव को धकेल दिया जो बगल के ही मोरी में जाकर फंस गया था. जिसे सोमवार की सुबह खेत घूमने गए ग्रामीणों ने देखकर हो हल्ला किया. जहां पहुंचकर इसकी जांच की जा रही है.घटना को अंजाम देने वाला दुल्फा निवासी सोनू कुमार का नाम इस घटना में शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी किया है. लेकिन वह अभी तक फरार है. नामजद अभियुक्त विगत एक वर्ष पूर्व ट्रैक्टर ट्राली की चोरी के मामले में भी जेल गया था. इसके अलावा वह चोरी और छिनैती जैसे मामलों में आरोपी रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस घटना का पूरा खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें