बक्सर.
इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर स्थित मंदिर परिसर से सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल भक्त हरे-राम-हरे-कृष्ण की धुन गाते हुए रथ के साथ चल रहे थे. रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ की छवि देखते ही बन रही थी. यह यात्रा गोलंबर हनुमान मंदिर से सिंडिकेट होते हुए मेन रोड के रास्ते ठठेरी बाजार, पीपरपांती रोड, नगर थाना चौराहा से गुजरी और चरित्रवन के रास्ते नई बाजार होते अंबेडकर चौक व रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंची. इसके बाद वहां से लौटकर गोयल धर्मशाला में समापन किया गया. रथ यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भव्य सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ अपने अग्रज श्री बलराम जी एवं बहन सुभद्रा जी संग विराजमान थे. रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. इस दौरान भगवान जगन्नाथ की आरती की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यह रथयात्रा मंदिर के प्रबंधक राजा गोविंद दास की अगुवाई में निकाली गई. जिसे सफल बनाने में अप्टेक के निदेशक व इस्कॉन से जुड़े रमेश कुमार समेत अन्य भक्तों ने महती भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

