17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मिड डे मील में मिली छिपकली, 63 बच्चे बीमार

सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय हरिकिशुनपुर में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

बक्सर

. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय हरिकिशुनपुर में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सक्रियता दिखायी. वहीं विद्यालय में भोजन में छिपकली मिलने की शिकायत के बाद बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया. वहीं बच्चों को अभिभावकों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. अभिभावकों ने बच्चों में किसी भी तरह की फुड प्वाइजनिंग की संभावना से बचाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर बच्चों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने सभी बच्चों को जांच के बाद स्वस्थ बताया. इसके बावजूद डॉक्टरों ने अपने निरीक्षण में बच्चों को दो घंटे तक सदर अस्पताल में रखा. इसके बाद सभी स्वस्थ बच्चों को अस्पताल प्रबंधन द्धारा जीविका दीदी के रसोई से खाना खिलाया गया. खाना खिलाने के बाद सभी बच्चों को अपने घर के लिए वापस भेंज दिया गया. वहीं बच्चों के सदर अस्पताल पहुंचने की जानकारी होते ही डीपीओ एमडीएम एवं डीएम अंशुल अग्रवाल बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गये. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पूर्वाहन 10:00 बजे प्रखण्ड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना प्रखण्ड- बक्सर के द्वारा सूचना दी गयी कि स्वयं सेवी संस्था, उज्जवल सवेरा समिति द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन में छिपकली पाई गई है. तत्काल विद्यालय के वैसे छात्र जिन्होंने मध्याह्न भोजन को चखे थे, उनको अस्पताल में दाखिला कराया गया. स्थिति का जायजा लेने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मध्याहन भोजन योजना द्वारा विद्यालय का स्थलीय जांच किया गया.34 बच्चें निजी अस्पताल (शिवरात्रि हॉस्पिटल, बक्सर) तथा 29 बच्चों का सदर अस्पताल, बक्सर में दाखिला कराया गया था. अस्पताल में पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी. डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे पूर्णतः स्वस्थ हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना प्रखंड बक्सर तथा स्वयं सेवी संस्था, उज्जवल सेवेरा समिति बक्सर से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुकूल अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. उक्त मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी, बक्सर अंशुल अग्रवाल द्वारा भी स्वयं सदर अस्पताल बक्सर पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर स्वास्थ्य का जायजा लिया गया. उन्होंने सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया कि बच्चों को ओ०आर०एस०, जीविका दीदी की रसोई से गुणवत्तापूर्ण भोजन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बच्चों के पुनः जांच के उपरान्त ही डिस्चार्ज करने का निदेश दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ बक्सर साधु शरण पांडेय, सदर पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह समेत अन्य पहुंच बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel