22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मांगों को लेकर वामदल के कार्यकर्ताओं ने किया मार्च

नगर में स्थानीय ज्योति चौक पर वामपंथी कार्यकर्ताओं का हुजूम बदलो सरकार बचाओ बिहार के नारों के साथ प्रदर्शन व मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे.

बक्सर. नगर में स्थानीय ज्योति चौक पर वामपंथी कार्यकर्ताओं का हुजूम बदलो सरकार बचाओ बिहार के नारों के साथ प्रदर्शन व मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. मार्च के दौरान पूरे रास्ते इंकलाब जिंदाबाद, भ्रष्टाचार बंद करो, रोको महंगाई, बढ़े दाम नहीं तो होगी चका जाम, डबल इंजन की सरकार मुर्दाबाद, चौसा के किसानों के साथ न्याय करो के नारों के साथ गुंजायमान करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, परमहंस सिंह, अरुण कुमार ओझा, नागेन्द्र मोहन सिंह ने जिलाधिकारी को 15 सूत्री मांगो का एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम से सौपी. मांग पत्र में मुख्य रूप से सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, किसानों की आय दुगुनी करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, किसानों की बैगर सहमति जमीन का अधिग्रहण करने, बेघरों को 10 डिसमिल जमीन और मकान देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह 3 हजार रुपये करने, स्मार्ट मीटर वापस लो, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दो, महंगाई पर रोक लगाओ, बाढ़ सुखाड़ का स्थायी निदान करो, अपराध और भ्र्ष्टाचार मुक्त बिहार बनाओ, सभी योजना कर्मियो आंगवाड़ी, आशा, ममता, मध्यान्ह भोजन कर्मी, वेक्सीन कुरियर, जीविका कैडर का स्थायी करो, शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में बसे गृह विहीनों को उजाड़ना बंद करो सहित अन्य मांगों को रखा. गुरुवार के इस प्रदर्शन रूपनारायण सिंह, धीरेंद्र कुमार, रामजी सिंह, सन्तु राम, कपिल पासवान, छितिज केसरी, मनोज केशरी, बबलू राज, लक्की जयसवाल, अमित कुमार, दीपक कुमार, मोती लाल सिंह, सुदामा चौधरी, हरि प्रसाद, दीपनारायण राम, ध्रुवनारायण सिंह, रामसिंगार यादव, रामाश्रय सिंह, कामख्या सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel