9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : अनुमंडलीय अस्पताल में एक्सरे सुविधा के अभाव में मरीज परेशान

अनुमंडलीय अस्पताल में दंत रोगों की जांच के लिए एक्सरे मशीन की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डुमरांव. पान, गुटखा और टूथब्रश के अधिक प्रयोग के कारण इन दिनों दांत संबंधी बीमारियों में इजाफा देखा जा रहा है. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में दांत दर्द, पायरिया, मसूड़ों की सूजन और मुंह से दुर्गंध की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. लेकिन अस्पताल में दंत रोगों की जांच के लिए एक्सरे मशीन की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि बाहर से एक्स-रे करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है. स्थानीय निवासी सरोज कुमार, सोनू कुमार, हरिद्वार सिंह और मोहन कुमार बताते हैं कि दांतों की समस्याओं से राहत पाने के लिए कई घरेलू उपाय और प्राइवेट क्लीनिक की शरण ली, लेकिन आराम नहीं मिला. अंततः अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज शुरू करवाया, जिससे कुछ हद तक राहत मिल रही है. महिलाओं में भी दांत की बीमारियों को लेकर चिंता बढ़ी है. मीना देवी, सुनीता देवी और लक्ष्मीना देवी ने बताया कि वे कई महीनों से दांत दर्द से परेशान थीं, लेकिन अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, एक्सरे या अन्य जांच के लिए उन्हें अब भी बाहर जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel