बक्सर कोर्ट. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय में किया गया जिसका नेतृत्व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनीष कुमार शुक्ल करते हुए उपस्थित अन्य न्यायाधीशों एवं लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया के लोग नशे के गिरफ्त में में फंसते जा रहे हैं जो मानव सभ्यता के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि नशे के गिरफ्त में युवा एवं किशोर भी आने लगे हैं जो किसी भी राष्ट्र के लिए खतरे का संकेत है. उन्होंने कहा कि सभी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा योग व आध्यात्मिक जीवन के साथ अपने दायित्व एवं कार्यों का निर्वहन करना चाहिए. इस अवसर पर कई न्यायाधीश, संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे, पैनल अधिवक्ता, पैरा विधिक स्वयंसेवक के अलावा न्यायालय के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

