10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: डुमरांव रेलवे पश्चिमी फाटक पर बूम टूटने से लोग परेशान, तीन घंटे लगा रहा जाम

सोमवार को पटना बक्सर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक संख्या 67 पर किसी वाहन की टक्कर से ऑटोमैटिक बूम टूट गया.

डुमरांव

. सोमवार को पटना बक्सर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक संख्या 67 पर किसी वाहन की टक्कर से ऑटोमैटिक बूम टूट गया. बूम टूटने के कारण फाटक पर रेल और मुख्य मुख्य सड़क दोनों ही यातायात प्रभावित हो गया. देखते ही देखते फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार व भयंकर जाम लग गया जिससे करीब तीन घंटे तक जाम की सिलसिला जारी रहा. जाम के कारण दोपहर की चिलचिलाती धूप में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई. इस दौरान कई एंबुलेंस और स्कूली बसें इस जाम में फंसी रही. वहीं, बूम टूटने की वजह से फाटक काफी देर तक बंद नहीं होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर ही रोक दिया गया. इस वजह से रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें शहर में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनना पड़ा. लोग डीके कॉलेज के रास्ते पूर्वी रेल फाटक होकर शहर पहुंचे. इस मार्ग पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने से वहां भी असुविधा उत्पन्न हो गई. बाद में रेलवे कर्मियों द्वारा फाटक पर अस्थाई रूप से स्लाइडिंग बूम की व्यवस्था की गई, जिससे धीरे-धीरे वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. हालांकि स्लाइडिंग बूम के कारण फाटक को बार-बार खोलना और बंद करना गंभीर समस्या बन गया था. एक-एक बार में चार-चार ट्रेनों को पार कराया जा रहा था, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति और ज्यादा उत्पन्न हो गई थी. इस पूरे घटना से न सिर्फ आम जनता को परेशानी हुई, बल्कि चिलचिलाती धूप में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भूखे प्यासे घंटो जाम में फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel