बक्सर. प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने बुधवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय, महादेव सिंह टोला स्थित मतदान केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया और वहां की समग्र तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग के संबंधित अधिकारी, निर्वाचन अभियंता दल एवं स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल रहे. निरीक्षण का उद्देश्य मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों जैसे मतदान केंद्र की भौतिक संरचना, पहुंच मार्ग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश एवं विद्युत सुविधा, रैंप व्यवस्था, और सुरक्षा प्रावधानों की स्थिति की समीक्षा किया. प्रेक्षक ने विद्यालय परिसर एवं मतदान केंद्रों के कक्षों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

