डुमरांव. नगर स्थित राज प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव कला संस्कृति युवा उत्सव 2025 बिहार सरकार के निर्देशानुसार संपन्न हुआ. युवा उत्सव शुरू होने से पहले दीप प्रज्वलित कर डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया. वही इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर पर रवि रंजन चौबे, ब्रजेश कुमार चौबे, सुश्री महिमा साक्षी, समाप्ति के बाद अपना निर्णय सुनाया. उद्घाटन के पश्चात एसडीएम ने कहा कि इस तरह की आयोजन से बच्चों के दिमाग विकसित होता है. इस तरह की आयोजन सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में भी होनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने एक एक करके सभी प्रतिभागियों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान कई प्रतिभागियों के द्वारा आकर्षक चित्रकला में कलाकारी की गयी थी जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस प्रतियोगिता में अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों से लगभग सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रधानाचार्य ने बताया कि चित्रकला, कहानी लेखन, कविता समूह गायन, लोक नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य समूह, वादन एकल वादन, लघु नाटक, फोटोग्राफी मूर्ति, कला इत्यादि प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला प्रदर्शन किया जो वाक्यी में आकर्षण का केंद्र बना रहा. उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में जिसका कला अच्छा होगा तथा निर्णायक मंडली के निर्णय के अनुसार उन प्रतिभागियों को दो या तीन दिसंबर को जिला में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में डॉ कविता कुमारी, नसीफा नाज, बिंदु श्रीवास्तव, मनीष पटेल, आदित्य राज, अविनाश कुमार, शैलेंद्र कुमार दुबे, बसंत चौहान, दीप्ति कुमारी, रीना सिंह, अरुण कुमार कश्यप, के के ओझा, के बी प्रसाद, सविता कुमारी, अजय गिरी, आदि लोग मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

