21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई से बक्सर पहुंचे 32 लोगों ने जाना राम से जुड़े स्थलों का ऐतिहासिक महत्व

मुंबई के थाड़े से 32 लोगों का दल विनोद धके के नेतृत्व में बक्सर पहुंचकर प्रभु श्रीराम से जुड़े जगहों का अवलोकन की.

बक्सर. मुंबई के थाड़े से 32 लोगों का दल विनोद धके के नेतृत्व में बक्सर पहुंचकर प्रभु श्रीराम से जुड़े जगहों का अवलोकन की. 32 सदस्यीय दल बक्सर के रामरेखा घाट, अहित्या मंदिर, प्रभु श्रीराम के चरण पादुका, वामनेश्वर मंदिर, चरित्रवन से रुबरू हुए. कई घंटों तक प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों का निरीक्षण प्रसन्नता व्यक्त की. ये सभी लोग पहली बार बक्सर पहुंचे और श्रीराम से जुड़ी पौराणिक महत्व के स्थलों का अवलोकन किया. संस्कृति परिवार सामाजिक संस्था से जुड़े ये सभी लोग विनोद धके के नेतृत्व में पिछले तीस सालों से प्रभु श्रीराम से जुड़े पुरातात्विक जगहों का अवलोकन करते आ रहे हैं. विनोद धके ने बताया कि मुंबई से 32 सदस्यीय दल 16 मार्च को वहां से निकले हैं. जो कुल छह हजार किमी की दूरी तय कर श्रीलंका तक जाएंगे और प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों का अवलोकन करेंगे. इस दौरान यह दल कुल 175 वैसे जगहों का अवलोकन करेंगें जहां प्रभु श्रीराम का चरण पड़ा है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत युवाओं को दी जानकारी बक्सर. राजपुर प्रखंड के पंचायत देवढ़िया अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढ़िया एवं पंचायत बारुपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 02 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 74 आवेदन प्राप्त हुए़ उक्त कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel