8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को मिला अवार्ड

कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तरीय अवार्ड कमेटी से वर्ष 2024-25 के लिए पुरस्कृत होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के नामों की अनुशंसा प्राप्त हुई है. इसमें कार्यक्रम के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार तीन श्रेणियों जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सर्वश्रेष्ठ इको फ्रेंडली अस्पताल श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया.

बक्सर. कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तरीय अवार्ड कमेटी से वर्ष 2024-25 के लिए पुरस्कृत होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के नामों की अनुशंसा प्राप्त हुई है. इसमें कार्यक्रम के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार तीन श्रेणियों जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सर्वश्रेष्ठ इको फ्रेंडली अस्पताल श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया. स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत बक्सर जिले के पांच (5) स्वास्थ्य संस्थान यथा सदर अस्पताल बक्सर, सीएचसी ब्रह्मपुर, नावानगर, इटाढ़ी एवं सिमरी का चयन किया गया. जिला अस्पताल की श्रेणी में सदर अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार के तहत तीन लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढी एवं ब्रह्मपुर को सांत्वना पुरस्कार के तहत 1-1 लाख रुपये प्रदान किया गया. इको फ्रेंडली अस्पताल की श्रेणी में पीइइआर एसेसमेंट के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर एवं सिमरी को सराहना पुरस्कार के साथ साथ एक-एक लाख रुपये प्रदान किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दो लाख रुपये पुरस्कार की राशि प्रदान की गयी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर श्रेणी में हेल्थ एंड वेलनस कड़सर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एक लाख रुपए पुरस्कार की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गयी. प्रदत्त राशि में से 25 प्रतिशत राशि, चयनित अस्पतालों के कर्मचारी, स्टॉफ के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है. शेष राशि 75 प्रतिशत का उपयोग एनक्वास तथा कायाकल्प अंतर्गत चिन्हित कमियों को दूर किया जा सकता है. उदाहरण स्वरूप पानी की समुचित व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम को बनाना, सिग्नेगेस, हर्बल गार्डन विकसित करना, रैम्प और रेलिंग, लूज हैंगिंग वायर को ठीक करना, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, फर्निचर पेस्ट कंट्रोल, दरवाजो एवं खिड़कियों हेतु वायर मेस तथा परदे, ग्रीन पार्क विकसित करना, बाहरी तथा भीतरी दीवारों की पेंटिंग आदि. बक्सर जिलान्तर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में उत्कृष्ट सेवाओं के साथ- साथ साफ सफाई और बेहतर आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित एवं कार्यरत है. स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, प्रसव की सुविधा, मातृ शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, ओपीडी सेवा, दवा का बेहतर रख रखाव और उपलब्धता, आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रसव कक्ष और ओटी, शौचायल पेयजल की सुविधा, हर्बल गार्डेन, वर्मिंग कम्पोस्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध है. स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किये जा रहे सुधारों से न केवल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर, बल्कि इससे स्वास्थ्य विभाग के प्रति मरीजों एवं नागरिकों का विश्वास बढ़ा है. जिला पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से एनक्यूएएस, कायाकल्प एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन की समीक्षा की जाती है. स्वास्थ्य प्रबंधन के सभी आयामों में आवश्यक प्रगति लाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel