12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आयुर्वेद पद्धति से आयोजित किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, अगमकुआं के द्वारा संचालित डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी परियोजना के अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के बगहीपट्टी में रविवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा

बक्सर. क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, अगमकुआं के द्वारा संचालित डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी परियोजना के अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के बगहीपट्टी में रविवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में 40 लोगों को आयुर्वेद पद्धति से स्वास्थ्य जांच की गई. डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी परियोजना के प्रभारी एवं परियोजना अन्वेषक डॉ. रोहित कुमार रावते के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया. अन्वेषक डॉ. रोहित कुमार रावते ने बताया कि यह शिविर का आयोजन 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में किया गया. शिविर में 40 ग्रामीण लाभार्थियों की आयुर्वेद पद्धति से स्वास्थ्य जांच की गई तथा रोगानुसार उन्हें निःशुल्क औषधियां प्रदान की गयी. कार्यक्रम में ग्रामीण समुदाय को आयुर्वेद की प्रासंगिकता, वैज्ञानिकता एवं दैनिक जीवन में उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. भारत में प्रचलित परंपरागत आहार संबंधी जनजातीय एवं स्थानीय प्रथाओं का दस्तावेजीकरण, भारत में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयुक्त पौधों, धातुओं, खनिजों, पशु उत्पादों एवं अन्य सामग्रियों का दस्तावेजीकरण इन परियोजनाओं के साथ-साथ ग्रामीणों को जनजागरूकता व्याख्यान एवं मुफ्त परामर्श/चिकित्सा सेवाएँ भी दी जा रही हैं. शिविर में डाक्टर महेश प्रजापति,डाक्टर ज्योती कुमारी, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार, नरेंद्र कुमार, मिना, रमेश राम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel