बक्सर. गुरुवार की देर शाम वीर कुंवर सिंह सेतु से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. युवक की खोजबीन को लेकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गयी है. वही युवक को गंगा नीद से निकालने के प्रयास में लगी है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश करने में जुट गयी. उनकी माने तो युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक वीर कुंवर सिंह सेतु पर रेलिंग के पास अजीबो-गरीब हरकत कर रहा था. राहगीरों ने उसकी हरकत देखकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जबतक कोई कुछ समझ पाता वह गंगा में छलांग लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू करायी गयी है. उन्होंने कहा कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है और यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

