9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरांव नगर परिषद ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, लोगों को किया जागरूक

नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में बुधवार को पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया.

डुमरांव. नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में बुधवार को पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य आमजन को पॉलिथीन से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति सचेत करना और स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना था. जागरूकता अभियान के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे एवं स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय लोग घर से ही कपड़े या जूट का झोला लेकर निकलें, ताकि पॉलिथीन की आवश्यकता ही न पड़े. साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग करता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू कचरे के साथ पॉलिथीन फेंकना पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है. यदि किसी कारणवश पॉलिथीन का उपयोग हो ही जाए, तो उसे कचरे से अलग रखकर अलग से निस्तारण के लिए दें. इससे पॉलिथीन के सही तरीके से निपटाने में सहायता मिलेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन एक ऐसा पदार्थ है जो न तो सड़ता है और न ही गलता है. खेतों, नालों या जमीन में पड़े रहने से यह मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचाता है और जलजमाव जैसी समस्याएं भी पैदा करता है. इसलिए पॉलिथीन से दूरी बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस जागरूकता अभियान में वार्ड संख्या एक के वार्ड पार्षद धीरेंद्र कुमार, ब्रांड एंबेसडर अजय राय, स्वच्छता एवं वार्ड सुपरवाइजर सहित कई कर्मी मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में लोगों से पॉलिथीन मुक्त डुमरांव बनाने में सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel