बक्सर
. जल-जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली पखवाड़ा जिले के विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा. जिससे बच्चों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक किया जा सकें. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है. निर्देश राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पत्र जारी कर दिया है. जारी पत्र के अनुसार 1 जुलाई को जल जीवन हरियाली दिवस को जल संरक्षण के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम पखवाड़ा के रूप में विद्यालयों में मनाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दौरान जिले के विद्यालयों में सात दिनों में अनेकाें कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. जिससे प्रकृति के संरक्षण के प्रति बच्चों को प्रेरित व जागरूक किया जा सके. विद्यालय में पखवाड़ा के तहत जिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उसमें प्रत्येक विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, पौधारोपण कार्यक्रम, प्रभातफेरी, भाषण प्रतियोगिता के साथ ही अन्य कई कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे. उक्त पखवाड़ा के आयोजन से संबंधित फोटो वीडियो राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

