कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के समीप एक किशोर का शव पुलिस ने लावारिश हालत में बरामद किया था. जिसके बाद स्वजन द्वारा पहचान की गयी थी. वहीं इस मामला में मृतक किशोर के मामा के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में किशोर के मामा द्वारा कहा गया है कि 24 नवम्बर को मेरा भांजा बरात में गया था. उसके बाद नौ बजे रात्रि में अपने घर आया. उसके बाद अपने बाबा का खाना लाने चला गया. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. 25 नवंबर की सुबह मेरा भांजा का शव लेवाड़ गांव के समीप शिव मंदिर से पश्चिम झाड़ी में फेंका हुआ था. मैंने सदर अस्पताल बक्सर में जाकर अपने भांजे का शव देखा तो पता चला कि अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया हैं. मृतक किशोर के मामा सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अमरेश कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नरायन जी दूबे बड़का ढकाइच गांव के स्वर्गीय रितेश कुमार दूबे के 16 वर्षीय एकलौता पुत्र थे. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं नरायन जी दूबे हत्या के बाद मंगलवार की देर शाम बक्सर एसपी शुभम आर्य कृष्णाब्रह्म थाना पहंचे. जहां नरायन जी दूबे हत्याकांड की विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष को एसपी द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

