बक्सर. सदर अनुमंडल कोर्ट में एक दिन पूर्व गुरुवार को अधिवक्ताओं एवं एसडीएम अविनाश कुमार के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में एसडीएम के अंगरक्षक ओम प्रकाश कुमार द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें अवधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष बबन ओझा एवं महासचिव पप्पू पांडेय के अलावा प्रेम यादव, धनजी सिंह, संतोष उपाध्याय व कन्हैया गोड़ नामजद किये गये हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र के पिरारी निवासी बॉडीगार्ड ओम प्रकाश कुमार ने कहा है कि वर्तमान में वह सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अंगरक्षक के पद पर तैनात है. 18 सितंबर को अपने ड्यूटी पर एसडीएम के साथ था, उसी वक्त अचानक कोर्ट के मुख्य द्वार पर 20-25 वकील आ धमके. जिनमें एक बुजुर्ग वकील वकील बबन ओझा, प्रेम यादव, धनजी सिंह, संतोष उपाध्याय, पप्पू पाण्डेय व कन्हैया गोड़ शामिल थे. उनका नेतृत्व कर रहे बबन ओझा ने एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का एलान करते हुए वे अंदर प्रवेश करने लगे. जिन्हें आदेशपाल ने रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का देते हुए कोर्ट में घुस गए और सबक सिखाने की धमकी देने लगे. सो वह एसडीएम की रक्षा का प्रयास करते हुए वीडियो बनाने लगा. उसी बीच अधिवक्ता उसपर हमला बोल दिए और धक्का-मुक्की करते हुए उसका मोबाइल छीन लिए, जबकि पिस्टल छिनने का असफल प्रयास किये. इस दौरान एसडीएम पर भी हमला किया गया तथा गाली-गलौज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

