कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच गांव के बधार में खेत की डार बांधने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए. आरोप है कि खेत पर काम कर रहे एक किसान और उसके दो पुत्रों पर गांव के ही तीन लोगों ने हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान सुरेश सिंह अपने दोनों पुत्रों के साथ खेत में डार बांध रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में सुरेश सिंह समेत उनके पुत्र जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, जख्मी किसान सुरेश सिंह के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में सुरेश सिंह ने आरोप लगाया है कि राजकुमारी देवी, रंजन सिंह और रुद्र नारायण सिंह ने मिलकर हमला किया. वही इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष चंचल कुमार महंथा का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

