12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: धान में गलका रोग से किसान चिंतित, कर रहे दवा का छिड़काव

प्रखंड के कसियां पंचायत के करूअज गांव में इन दिनों किसानों के धान की फसल में गलका रोग लगने से किसान चिंतित और परेशान हैं.

डुमरांव. प्रखंड के कसियां पंचायत के करूअज गांव में इन दिनों किसानों के धान की फसल में गलका रोग लगने से किसान चिंतित और परेशान हैं. इसको लेकर किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि धान की फसल में गलका रोग लगने से किसानों को खेती में परेशानी उठानी पड़ रही है, उन्होंने बताया कि किसान मनोज ओझा, रमेश ओझा, रमेश सिंह, रवींद्र ओझा, अक्षय सिंह सहित कई किसानों के धान की फसल में गलका रोग लग गया है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि आसपास कोई भी धान की फसल, इस रोग से बचा नहीं है, जिसको लेकर किसान फसलों को बचाने के लिए दवा के छिड़काव में जोर-शोर से लगे हुए हैं, किसानों ने बताया कि खेतों में लगे फसल को देखकर किसान चिंतित हो गए हैं, जब कि खेती के शुरूआत काफी मेहनत से करनी पड़ी थी, जहां शुरुआत में पानी की असुविधा के बीच भी किसान अपने खेतों में धान की खेती किए हैं, लोगों ने बताया कि गलका रोग से बचाव को लेकर धान की फसल में दवा का छिड़काव हो रहा है ताकि फसल बेहतर हो. इस संबंध में कृषि समन्यवक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि गलका रोग सर्द गर्म मौसम के कारण होता है किसान इस रोग से बचाव के लिए इस पर हेक्साकोनाजोल 2 एम एल प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें, ज्यादा प्रभावित हो तो प्रोपेकिनाजोल 1 एम एल प्रति लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel