24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: चक्की में लगा परिवार नियोजन मेला

आकांक्षी प्रखंड चक्की में गुरुवार को परिवार नियोजन पखवाड़े के अंतर्गत परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया

चक्की

. आकांक्षी प्रखंड चक्की में गुरुवार को परिवार नियोजन पखवाड़े के अंतर्गत परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजनि कुमार के द्वारा किया गया.

मेले में परिवार नियोजन परामर्शदाता, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा, आइसीडीएस और पिरामल टीम की उपस्थिति में लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. गर्भावस्था से बचने के लिए – छाया, माला-एन, कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, महिला बंध्याकरण के साथ पुरुष नसबंदी कराने की सलाह दी गयी. साथ ही, लोगों को यह भी बताया गया कि पुरुष नसबंदी कराने पर तीन हजार रुपये और महिला बंध्याकरण कराने पर दो हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. मेले में पिरामल फाउंडेशन से डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम, पीओ सीडी अतुल कुमार सिंह, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा और चक्की प्रखंड के ग्रामीण भी उपस्थित थे. उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. परिवार नियोजन मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपनी प्रजनन क्षमता को नियंत्रित करने में सक्षम बनाना था. मेले को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन ने मिलकर एक साथ काम किया. मेले को स्थानीय समुदाय से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और लोगों ने परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में अच्छी रुचि दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel